उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में परतापुर स्थित हवाई पट्टी पर शनिवार को दो सीटों वाले निजी विमान के पंख से सिर टकराने से फोटो खींच रहे एक व्यवसायी की मौत हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि परतापुर हवाई पट्टी पर पंख एविएशन नामक कम्पनी का दो सीटों वाला विमान उड़ान भरने जा रहा था, तभी उसकी फोटो खींचने की कोशिश में आगे बढ़े एक कंसल्टेंसी कम्पनी के मालिक योगेश गर्ग विमान के घूमते पंख को देख नहीं सके और उनका सिर उसकी चपेट में आ गया.
उन्होंने बताया कि पंख से छूते ही गर्ग का सिर फट गया और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में विमान का पंखा क्षतिग्रस्त हो गया, साथ ही हवाई जहाज का एक पहिया भी निकल गया.
पंख एविएशन के प्रवक्ता अनिल थापर ने बताया कि विमान चला रहे पायलट अनिल गुप्ता तथा उनकी सहयोगी पायलट पूर्वी सुरक्षित हैं.
पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है और तफ्तीश का एक बिंदु यह भी है कि गर्ग को कैमरा लेकर रनवे पर क्यों जाने दिया गया.
अपर जिलाधिकारी (नगर) नीरज शुक्ला ने बताया कि सम्बन्धित फ्लाइंग कम्पनी को परतापुर रनवे पर उड़ान की अनुमति नहीं थी. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.