कांग्रेस ने कैग को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि संसद के मानसून सत्र के बाधित होने के लिए भाजपा जितनी जिम्मेदार है उतनी ही जिम्मेदार कैग भी है.
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि CAG भी संसद ठप होने के लिए जिम्मेदार है.
कैग पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कैग की रिपोर्ट की वजह से देश की अंतरराष्ट्रीय साख को नुकसान पहुंचा है. इसके साथ उन्होंने कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन पर कैग रिपोर्ट में कई खामियां हैं.