scorecardresearch
 

कैग रिपोर्ट बन सकती हैं शीला की मुसीबत

सीएजी की रिपोर्ट शीला सरकार की मुसीबतों को बढ़ा सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कनॉट प्लेस को चमकाने के काम में बेवजह देरी की गयी.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

सीएजी की रिपोर्ट शीला सरकार की मुसीबतों को बढ़ा सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कनॉट प्लेस को चमकाने के काम में बेवजह देरी की गयी.

Advertisement

इस वजह से 76 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत में नौगुना बढ़ोत्तरी हो गयी. उसी तरह सड़कों को किनारे की रौनक बढ़ाने के नाम पर सलाहकारों की नियुक्ति में भी पारदर्शिता नहीं बरती गयी जिसका नतीजा हुआ सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा.

वैसे ही आयातित स्ट्रीट लाइटिंग में मुख्यमंत्री की सक्रिय भागीदारी की वजह से 30 करोड़ रुपेय का घाटा हुआ.

लेकिन दिल्ली सरकार गला फाड़कर कह रही है कि शीला दीक्षित बेगुनाह हैं और सीएजी रिपोर्ट में उन पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement