scorecardresearch
 

कोयला घोटाला: जांच की मांग पर संसद में मुलायम का धरना

समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष मुलायम सिंह यादव ने गैर एनडीए और यूपीए दलों के साथ मिलकर कोयला घोटाले की जांच की मांग पर शुक्रवार को संसद के बाहर धरना दिया. मुलायम ने कोयला आंवटन रद्द किए जाने की मांग की है.

Advertisement
X

समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष मुलायम सिंह यादव ने गैर एनडीए और यूपीए दलों के साथ मिलकर कोयला घोटाले की जांच की मांग पर शुक्रवार को संसद के बाहर धरना दिया. मुलायम ने कोयला आंवटन रद्द किए जाने की मांग की है.

Advertisement

मुलायम ने मांग की कि कोयला आंवटन की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाई जाए और जहां गड़बडि़यां पाई जाएं वो आंवटन रद्द हों. मुलायम के इस धरने में वामपंथी दल भी उनका साथ दे रहे हैं. गुरुवार को ही मुलायम ने गैर यूपीए और गैर एनडीए दलों की बैठक बुलाकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों को घेरने की घोषणा की थी.

मुलायम का न्यौता आया तो लेफ्ट पार्टियों को भी लगने लगा है कि उनको एक ठिकाना मिल गया. और जो बात मुलायम खुलकर न कह सके वो राग लेफ्ट के नेताओं ने अलापना शुरू कर दिया. अब कांग्रेस की मुश्किल ये है कि वो मुलायम को साथी माने या फिर विरोधी.

कांग्रेस खुलकर मुलायम के खिलाफ कुछ नहीं कह सकती क्योंकि वो मुलायम की बैसाखी के सहारे की सरकार चला रही है. तीसरा मोर्चा तो कांग्रेस को कल्पना की कोरी उड़ान लग रहा है. एनडीए भी इसको ज्यादा तूल नहीं दे रहा है.

Advertisement

इस पूरे मामले को लेकर सवाल ये भी उठ रहा है कि इसके पीछे रणनीति बीजेपी के पीएम को इस्तीफा देने को लेकर चल रहे अडियल रुख की रणनीति को फेल करने की कोशिश तो नहीं है.

Advertisement
Advertisement