प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट की परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है जिसमें दो लाख से ज्यादा छात्रों के बैठने की उम्मीद है.
देशभर के 33 शहरों में लगभग 78 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं जहां यह परीक्षा ऑनलाइन होगी. यह परीक्षा 27 अक्तूबर से शुरू होकर 24 नवम्बर तक चलेगी.
कैट-2010 परीक्षा के संयोजक और आईआईएम लखनऊ के प्रोफेसर हिमांशु राय ने भरोसा जताया है कि पिछले वर्ष के विपरीत इस बार परीक्षा के दौरान किसी तरह की तकनीकी खामी नहीं होगी.