बेल्लारी में रेड्डी बंधुओं के घर पर सीबीआई छापेमारी के बाद दोनों रेड्डी बंधुओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. जनार्दन रेड्डी और श्रीनिवास रेड्डी को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई हैदराबाद ले गई है.
पूर्व मंत्री रेड्डी बंधुओं की यह गिरफ्तारी अवैध खनन के एक मामले में की गई है.
सीबीआई ने जनार्दन और श्रीनिवास रेड्डी के बैंगलोर स्थित आवास पर भी छापेमारी की.
गौरतलब है कि कर्नाटक की राजनीति में अपनी धाक रखने वाले रेड्डी बंधुओं को कर्नाटक लोकायुक्त की रिपोर्ट में दोषी करार दिये जाने के बाद डी. वी. सदानंद गौड़ा के नेतृत्व में करीब एक महीने पहले गठित कैबिनेट से बाहर रखा गया था.