भोपाल के बहुचर्चित शहला मसूद हत्याकांड में सीबीआई ने मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें एक महिला आर्किटेक्ट और भाड़े का कथित हत्यारा शामिल है. साथ ही सीबीआई ने मामले को सुलझा लेने का दावा भी किया.
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि आर्किटेक्ट जाहिदा परवेज को भोपाल के सीबीआई कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जाहिदा ने हत्या में भाड़े के एक कथित हत्यारे का सहयोग लेने का दावा किया जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
सीबीआई ने जाहिदा के महाराणा प्रताप नगर स्थित कार्यालय को सील भी कर दिया. उन्होंने कहा कि उसके पति का पेट्रोल पंप है.
उत्तरप्रदेश की एसटीएफ ने हत्या में शामिल एक संदिग्ध व्यक्ति इरफान को रात कानपुर के तलाक महल इलाके से गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक (अपराध) अशफाक अहमद ने बताया कि यूपी एसटीएफ की टीम ने मंगलवार रात बेकनगंज के तलाक महल इलाके से एक शहला मसूद हत्याकांड में शामिल एक संदिग्ध व्यक्ति इरफान को तलाक महल के एक मकान से गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति को बेकनगंज इलाके के पुलिस स्टेशन में ले जाया गया है और एसटीएफ की टीम इससे विस्तृत पूछताछ कर रही है.
सूत्रों ने बताया कि जाहिदा की शादी एक पेट्रोल पंप मालिक से हुई थी और उसे शक था कि शहला मसूद के उसके पति के साथ अवैध संबंध थे. जाहिदा की गिरफ्तारी के बाद शहला मसूद के पिता सुल्तान मसूद से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया.
शहला मसूद की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा क्षेत्र में पिछले साल 16 अगस्त को उस समय दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जब वह अपनी कार में बैठ रही थी.