योगगुरु रामदेव के शिष्य बालकृष्ण की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है. सीबीआई ने उन पर धोखाधड़ी और पासपोर्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. बालकृष्ण पर फर्जी कागजात देकर पासपोर्ट बनवाने का आरोप है.
रामदेव के करीबी बालकृष्ण पर सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ धारा 420, 467, 470 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा पासपोर्ट ऐक्ट के सेक्शन 12 के तहत भी केस दर्ज किया गया है. धारा 467 के तहत अगर आरोप साबित हो गए तो आचार्य बालकृष्ण को आजीवन कारावास की सजा भी हो सकती है, जबकि धारा 420 में 7 साल तक की सजा का प्रावधान है.
दरअसल इसकी भूमिका तभी तैयार हो गयी थी, जबकि वाराणसी पहुंची सीबीआई की टीम को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने बताया था कि बालकृष्ण की हाईस्कूल और ग्रेजुएशन की डिग्री सही नहीं है. बालकृष्ण जिन डिग्रियों के खुद का होने का दावा कर रहे हैं, वो दरअसल खुर्जा के संस्कृत महाविद्यालय के नाम जारी की गयी हैं.
वाराणसी से मिली जानकारी को लेकर सीबीआई सीधे खुर्जा के राधाकृष्ण संस्कृत महाविद्यालय में पहुंची तो पाया कि बालकृष्ण की डिग्री में पड़ा हाईस्कूल का रोलनंबर 6118 कमला सिंह पुत्र नरोत्तम सिंह के नाम है, जबकि डिग्री में पड़ा रोलनंबर 101706 लीला प्रसाद भट्टाराई पुत्र टेक प्रसाद भट्टाराई के नाम है.
ऐसे में वहीं साफ हो गया था कि अब बालकृष्ण पर मुकदमा होगा. अब जबकि केस दर्ज कर लिया गया है, तो बालकृष्ण की गिरफ्तारी भी जल्द ही हो सकती है.