scorecardresearch
 

आदर्श मामले में सीबीआई ने चार और आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली

भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई ने आज अवकाशप्राप्त सेना के अधिकारी, एक कांग्रेस नेता और राज्य सरकार के एक पूर्व अधिकारी सहित आदर्श हाउसिंग घोटाले में शामिल चार आरोपियों के महाराष्ट्र और बिहार स्थित परिसरों की तलाशी ली.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई ने अवकाशप्राप्त सेना के अधिकारी, एक कांग्रेस नेता और राज्य सरकार के एक पूर्व अधिकारी सहित आदर्श हाउसिंग घोटाले में शामिल चार आरोपियों के महाराष्ट्र और बिहार स्थित परिसरों की तलाशी ली. इनसे पूछताछ को लेकर सीबीआई जल्द ही इन्हें पेश होने के लिए नोटिस जारी करेगी.

सीबीआई ने दो राज्यों में स्थित सोसाइटी के महासचिव आर सी ठाकुर, अवकाशप्राप्त ब्रिगेडियर एम एम वांचू और कांग्रेस नेता के एल गिडवानी और शहरी विकास विभाग के पूर्व प्रधान सचिव रामानंद तिवारी के आवासों की तलाशी ली. कोलाबा स्थित आदर्श सोसाइटी के कार्यालय की भी तलाशी ली गई.

इस मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और कुछ अवकाशप्राप्त वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों सहित 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के एक दिन बाद सीबीआई ने यह तलाशी अभियान छेड़ा है.

Advertisement

तलाशी अभियान के दौरान ठाकुर, वांचू और गिडवानी अपने परिसरों पर मौजूद नहीं थे. एक वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी ने बताया कि तीनों से पूछताछ के लिए वह इन्हें नोटिस जारी कर सकते हैं.

ठाकुर के बिहार, नागपुर और थाणे स्थित परिसरों की तलाशी का कार्य पूरा हो गया है जबकि तिवारी के मुंबई स्थित घर पर शाम तक तलाशी का काम जारी था.{mospagebreak}

अधिकारी ने बताया कि वांचू के पुणे और गिडवानी के मध्य मुंबई स्थित वर्ली के घर की तलाशी ली गई.

सीबीआई सूत्रों के अनुसार ठाकुर, वांचू और गिडवानी कथित रूप से आदर्श हाउसिंग के प्रमुख कर्ताधर्ता हैं.

आदर्श हाउसिंग के निर्माण के समय ठाकुर मुंबई के डिफेंस एस्टेट आफिस के उपसंभागीय अधिकारी थे जबकि पूर्व कांग्रेस विधान परिषद के सदस्य गिडवानी सोसाइटी के मुख्य प्रवर्तक थे.

सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि परिसरों की तलाशी के दौरान कम्प्यूटर, लैपटॉप और कुछ दस्तावेजों को जब्त किया गया है जिसकी अधिकारियों के द्वारा जांच की जाएगी.

हार्ड डिक्स की जांच के लिए इलेक्ट्रानिक सामानों को हैदराबाद और दिल्ली भेजा जाएगा. हाल ही में निलंबित किए गए महाराष्ट्र सरकार में सूचना आयुक्त पद पर तैनात रहे तिवारी पर अपने पद के दुरुपयोग करने और सोसाइटी के पक्ष में पत्र जारी करने का आरोप है. तिवारी के बेटे ओंकार तिवारी के नाम पर भी आदर्श हाउसिंग सोसाइटी में एक आवास आवंटित है.

Advertisement

चव्हाण और चार आरोपियों के अलावा प्राथमिकी में अवकाशप्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल पी के रामपाल, मेजर जनरल ए आर कुमार और टी के कौल, सुभाष लाला, मुख्यमंत्री के तत्कालीन प्रधान सचिव और ब्रिगेडियर (अवकाशप्राप्त) आर सी शर्मा का भी नाम शामिल है.

आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा के अलावा फर्जी दस्तावेजों के प्रस्तुत करने सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Advertisement
Advertisement