राजस्थान की राजनीति में भूचाल मचाने वाले भंवरी देवी गुमशुदगी मामले को सीबीआई ने सुलझा लिया है. सीबीआई ने दावा किया है कि भंवरी देवी की हत्या कैलाश जाखड़ ने की है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
सीबीआई ने मंगलवार रात जाखड़ को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद ही सीबीआई ने केस सुलझाने का दावा किया है. गया है और उसके जुर्म कबूल करने की भी खबर है. सीबीआई के अनुसार जाखड़ ने बताया है कि उसने भंवरी की हत्या के बाद उसके शव को जला दिया है. उसने बताया कि भंवरी की लाश को जलोदा गांव के पास जलाया गया.
सीबीआई ने मामले में सहीराम को मुख्य अभियुक्त बनाया है जबकि महिपाल मेदरणा और मलखान सिंह के खिलाफ ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं मिला है जिससे उनके खिलाफ मामला आगे चलाया जा सके. मामले में मुख्य अभियुक्त बनाए गए सहीराम बिश्नोई ने 23 दिसंबर को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था.