scorecardresearch
 

सीबीआई ने मधु कोड़ा, दो अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ एक निजी कंपनी को खनन के लिये भूमि आवंटित करने की खातिर रिश्वत के तौर पर 13 लाख रूपये लेने के मामले में आरोप पत्र दाखिला किया.

Advertisement
X

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ एक निजी कंपनी को खनन के लिये भूमि आवंटित करने की खातिर रिश्वत के तौर पर 13 लाख रूपये लेने के मामले में आरोप पत्र दाखिला किया.

Advertisement

सीबीआई की एक विज्ञप्ति के अनुसार कोड़ा और उनके दो सहयोगियों विनोद सिन्हा और संजय चौधरी के खिलाफ विशेष न्यायाधीश की अदालत में भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक षडयंत्र) और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया.

सीबीआई के प्रवक्ता के अनुसार कोड़ा और सिन्हा अभी न्यायिक हिरासत में हैं जबकि चौधरी फरार हैं.

Advertisement
Advertisement