सीबीआई ने विशेष अदालत में 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े क्वीन बैटन रिले आयोजन में कोष की कथित अनियमतिता के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया. हैरत की बात ये है कि इस चार्जशीट में आईओए के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी का नाम नहीं है.
सीबीआई ने आयोजन समिति के अधिकारी टीएस दरबारी, संजय महेंद्रू, जयचंद्रन और लंदन के व्यापारी आशीष पटेल को नामजद किया है. सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी कानून के अलावा भारतीय दंड संहिता की फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन समिति के पूर्व चेयरमैन कलमाड़ी का नाम शामिल नहीं है. साल 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले अक्तूबर 2009 में लंदन में क्वींस बैटन रिले का आयोजन किया था, जिसमें कई तरह की गड़बड़ियों के आरोप लगे थे.
नवंबर 2010 में सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें आयोजन समिति पर नियमों से बाहर जाकर कुछ कंपनियों पर फायदा पहुंचाने का आरोप लगा था.