scorecardresearch
 

चारा घोटालाः लालू यादव पर आरोप तय

16 साल बाद चारा घोटाला के एक मामले में आरोप तय किए गए हैं. सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आरोप तय किए गए है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

चारा घोटाला मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने इससे जुड़े एक मामले में गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्र और दो पूर्व सांसदों के खिलाफ आरोप तय किए.

Advertisement

विशेष अदालत के न्यायाधीश वी. के. श्रीवास्तव ने बांका और भागलपुर कोषागार से वर्ष 1994-96 के बीच गलत बिल से करीब 46 लाख रुपये की निकासी के मामले में आरोप तय किए.
राजनीति में सबसे अलबेला है लालू का अंदाज...

इस मामले में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा और आर. के. राणा पर भी आरोप तय किए गए हैं. मामले में 34 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है.

इस बीच, लालू और मिश्र ने एक बार फिर खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि सीबीआई उन्हें बेवजह फंसा रही है.

मिश्र ने कहा कि इस मामले में उनकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष, किसी भी रूप में कोई भागीदारी नहीं है, बल्कि वे ही इस मामले को सामने लाए थे. न्यायालय के एक अधिकारी के अनुसार इस मामले में अब गवाहों की पेशी होगी.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि इस घोटाले से संबंधित कुल 61 मामले दर्ज किए गए थे. वर्ष 2000 में झारखण्ड के अलग राज्य बनने के बाद 53 मामले वहां स्थानांतरित कर दिए गए.

Advertisement
Advertisement