scorecardresearch
 

भंवरी देवी मामले में तीसरा आरोप पत्र दाखिल

सीबीआई ने शनिवार को भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में तीसरा आरोप पत्र दाखिल किया. सीबीआई अदालत में दाखिल आरोपपत्र पुखराज, दिनेश, और रेशमारम के खिलाफ है.

Advertisement
X

सीबीआई ने शनिवार को भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में तीसरा आरोप पत्र दाखिल किया. सीबीआई अदालत में दाखिल आरोपपत्र पुखराज, दिनेश, और रेशमारम के खिलाफ है. वे यहां न्यायिक हिरासत में हैं जबकि जेल में बंद विधायक मलखान सिंह की बहन और आरोपी इंदिरा बिश्नोई के खिलाफ जांच लंबित है.

Advertisement

आरोपियों पर भारतीय दंड विधान की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 364 (हत्या के लिए अपहरण), 201 (अपराध के सबूत मिटाना) और 302 (हत्या) और अनुसूचित जाति जनजाति कानून के तहत आरोप लगाए गए हैं.

तीसरे आरोप पत्र में 16 गवाह हैं. सत्रह आरोपियों में से सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के विधायक महिपाल मदेरणा और मलखान बिश्नोई सहित 16 न्यायिक हिरासत में हैं जबकि इंदिरा फरार है. 36 वर्षीय भंवरी देवी का पिछले साल अपहरण कर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
Advertisement