scorecardresearch
 

2जी घोटाला: कलईग्नार टीवी के प्रबंध निदेशक से पूछताछ

सीबीआई ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मामले में कलईग्नार टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार से पूछताछ की. अधिकारियों ने कुमार को सीबीआई मुख्यालय बुलाया था.

Advertisement
X

सीबीआई ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मामले में कलईग्नार टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार से पूछताछ की. अधिकारियों ने कुमार को सीबीआई मुख्यालय बुलाया था. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उन्हें चैनल को सिनेयुग से मिले 214 करोड़ रुपये से संबंधित कुछ मुद्दों और इसमें शाहिद बलवा की डीबी रियलिटी की भूमिका के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

Advertisement

पिछले हफ्ते सीबीआई अधिकारियों का एक दल 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री करुणानिधि की बेटी और द्रमुक सांसद कनिमोझि तथा मुख्यमंत्री की पत्नी एमके दयालु अम्माल से पूछताछ के लिए चेन्नई गया था. इसके अलावा कलईग्नार टीवी में उनकी साझेदारी के बारे में भी पूछताछ की गयी. इस बाबत कुमार से भी सवाल जवाब किये गये.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि चैनल में मामूली हिस्सेदारी रखने वाले कुमार से इस बारे में तीसरी बार पूछताछ की गयी है. वह सुबह करीब 11 बजे पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. सीबीआई ने हाल ही में एक अदालत को बताया था, ‘यह बात भी सामने आई है कि मैसर्स सिनेयुग फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से कलईग्नार टीवी में 2009 में 214 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था.’ {mospagebreak}

चैनल का कामकाज द्रमुक के चेन्नई स्थित मुख्यालय अन्ना अरिवालयम से होता है. सीबीआई ने अदालत के समक्ष दाखिल अपने आवेदन में कहा था, ‘मैसर्स सिनेयुग फिल्म्स ने डीबी समूह से धन का बंदोबस्त किया था जिसमें बलवा परिवार के लोग निदेशक और साझेदार हैं.’

Advertisement

सीबीआई का आरोप था कि घोटाले में आरोपी बलवा की स्वान टेलीकॉम और चैनल के तार जुड़े हुए हैं. इसके बाद कलईग्नार टीवी ने आरोपों से इनकार किया था. कुमार ने डीबी रियलिटी से पैसे लेने की बात से इनकार किया था, जिसका पूर्व प्रमुख बलवा सीबीआई की हिरासत में है.

सीबीआई ने इस मामले में पूर्व संचार मंत्री ए. राजा को भी गिरफ्तार किया. कुमार से पिछले महीने भी पूछताछ की गयी थी और उन्होंने कहा था कि सिनेयुग फिल्म्स से मिला धन ‘शेयरों के लेनदेन’ से जुड़ी अग्रिम राशि थी जिसे दोनों पक्षों में मतभेद होने के बाद ब्याज समेत लौटा दिया गया. उन्होंने कहा था कि सिनेयुग से यह पैसा कर्ज के तौर पर लिया गया था जिसे ब्याज के साथ लौटा दिया गया और आयकर विभाग को इस लेनदेन के बारे में जानकारी है.

Advertisement
Advertisement