scorecardresearch
 

2जी केस में चिदंबरम का हो रहा है बचाव: बीजेपी

स्पेक्ट्रम आवंटन पर तत्कालीन राजग कैबिनेट का बचाव करते हुए भाजपा ने कहा है कि 2जी घोटाले में कथित अनियमितता को लेकर अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की सीबीआई की पहल एक ‘राजनीतिक षड्यंत्र’ है और मामले में गृह मंत्री पी. चिदंबरम को बचाने का ‘अंतिम प्रयास’ है.

Advertisement
X
पी. चिदंबरम
पी. चिदंबरम

स्पेक्ट्रम आवंटन पर तत्कालीन राजग कैबिनेट का बचाव करते हुए भाजपा ने कहा है कि 2जी घोटाले में कथित अनियमितता को लेकर अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की सीबीआई की पहल एक ‘राजनीतिक षड्यंत्र’ है और मामले में गृह मंत्री पी. चिदंबरम को बचाने का ‘अंतिम प्रयास’ है.

Advertisement

भाजपा प्रवक्ता और सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि चिदंबरम को बचाने के लिये कांग्रेसनीत संप्रग सरकार सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि 2जी घोटाले में वह पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के साथ बराबर शामिल रहे हैं.

जावड़ेकर ने कहा, ‘यह केस तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ जांच रोकने के लिये दर्ज किया गया है. हमने हाल में उनके खिलाफ सबूत सौंपा था और खुद प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है कि चिदंबरम से मंजूरी मिलने के बाद ही टू जी आवंटन किया गया, इसलिए राजा और चिदंबरम बराबर के दोषी हैं. यह बराबर सहभागिता और बराबर जिम्मेदारी का मामला है.’ उन्होंने तत्कालीन राजग सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों का बचाव किया. उस वक्त प्रमोद महाजन दूरसंचार मंत्री थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई द्वारा नया मामला दर्ज करना टू जी स्पेक्ट्रम जांच को दिग्भ्रमित करना है.

Advertisement

जावड़ेकर ने कहा, ‘राजग कैबिनेट ने सही नीति निर्णय किया. अब जो हो रहा है वह राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है और चिदंबरम को बचाने का अंतिम प्रयास है. कांग्रेस द्वारा यह सीबीआई का अब तक का सबसे बुरा राजनीतिक दुरुपयोग है.’

Advertisement
Advertisement