scorecardresearch
 

अमित शाह की जमानत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की

सीबीआई ने शुक्रवार की रात उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दाखिल कर गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह को मिली जमानत निरस्त करने और याचिका पर त्वरित सुनवाई करने की मांग की.

Advertisement
X

Advertisement

सीबीआई ने शुक्रवार की रात उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दाखिल कर गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह को मिली जमानत निरस्त करने और याचिका पर त्वरित सुनवाई करने की मांग की.

शाह को शुक्रवार को ही दिन में गुजरात उच्च न्यायालय से जमानत मिली.

यह याचिका उप पंजीयक कार्यालय में रात करीब साढ़े 10 बजे दाखिल की गयी. इससे पहले, सीबीआई के शीर्ष अधिकारियों ने शाह को मिली जमानत निरस्त करने की मांग करते हुए शीर्ष अदालत की शरण में जाने का फैसला किया था.

उच्च न्यायालय में सीबीआई की ओर से हाजिर हुए वरिष्ठ वकील के. टी. एस तुलसी सीबीआई अधिकारियों के साथ याचिका दाखिल करने के समय मौजूद थे.

अदालत में सोमवार से दिवाली अवकाश होगा. उप पंजीयक अदालत के अवकाश के समय के अधिकारी हैं.

संभावना है कि उच्चतम न्यायालय की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष यह याचिका शनिवार को सुनवाई के लिये रखी जायेगी.

Advertisement
Advertisement