रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने सोमवार को कहा कि सीबीआई आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाला मामले के सभी पहलुओं की जांच करेगी, जिसमें इसके गायब दस्तावेजों का विषय भी होगा.
एंटनी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ सीबीआई पहले ही इस विषय को देख रही है.’’ रक्षा मंत्री से इस घोटाले से संबंधित उन खबरों के बारे में पूछा गया था, जिसमें आदर्श हाउसिंग परियोजना से जुड़े कुछ दस्तावेज मुम्बई स्थित रक्षा कार्यालय से गायब होने की बात सामने आई थी.
गायब दस्तावेज संबंधी खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि रक्षा या किसी अन्य मंत्रालय से इस तरह से फाइल गायब होना गंभीर मामला है. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि हमें विकिलीक्स जैसी एजेंसी की जरूरत है, ताकि गायब दस्तावेज प्राप्त किए जा सके.’’