scorecardresearch
 

आचार्य बालकृष्ण से सीबीआई ने की लंबी पूछताछ

योगगुरु बाबा रामदेव के निकटतम सहयोगी आचार्य बालकृष्ण उत्तराखंड उच्च न्यायालय के एक आदेश का पालन करते हुये केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के देहरादून कार्यालय में उपस्थित हुये, जहां उनसे लंबी पूछताछ की गयी.

Advertisement
X
आचार्य बालकृष्ण
आचार्य बालकृष्ण

योगगुरु बाबा रामदेव के निकटतम सहयोगी आचार्य बालकृष्ण उत्तराखंड उच्च न्यायालय के एक आदेश का पालन करते हुये केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के देहरादून कार्यालय में उपस्थित हुये, जहां उनसे लंबी पूछताछ की गयी.

Advertisement

फोटो गैलरी: देखें सीबीआई के सामने कैसे हुई बालकृष्‍ण की पेशी

बालकृष्ण से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वे न्यायालय के आदेश का पालन करते हुये बुधवार को दोपहर अपने वकीलों के साथ सीबीआई कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे बंद कमरे में सीबीआई अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार पूछताछ के बाद बालकृष्ण सीधे रवाना हो गये. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कोई बातचीत नहीं की.

बालकृष्ण के पासपोर्ट से संबधित दस्तावेजों की सच्चाई को लेकर सीबीआई ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रखा है और उसी सिलसिले में उनसे पूछताछ की गयी है. पूछताछ का विस्तृत ब्योरा नहीं मिल सका है.

बालकृष्ण को सीबीआई द्वारा अपनी संभावित गिरफ्तारी के मामले में गत 29 जुलाई को उस समय बड़ी राहत मिली थी, जब उच्च न्यायालय ने अपने एक आदेश के तहत उनकी संभावित गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.

Advertisement

बालकृष्ण द्वारा दायर एक याचिका पर नैनीताल स्थित उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तरूण अग्रवाल की एकल पीठ ने सुनवाई करते हुये सीबीआई को इस सिलसिले में तीन हफ्ते के भीतर अपना जवाब देने का भी आदेश दिया था.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.

Advertisement
Advertisement