राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाड़ी खेलों के आयोजन में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिये दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय पहुंच गए हैं.
राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाड़ी ने अभी एक दिन पहले ही कहा था कि उन्हें अभी तक सीबीआई से कोई सूचना नहीं मिली है जबकि उन्होंने पिछले महीने एजेंसी से कहा था कि वह राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में पेश होने को तैयार हैं.
कलमाड़ी ने कहा, ‘मुझे अभी तक सीबीआई से जवाब नहीं मिला है. मुझे जैसे ही सूचना मिलती है, मैं पेश हो जाउंगा. मैं जांच एजेंसियों से पूरा सहयोग कर रहा हूं.’ सीबीआई ने पिछले महीने फोन पर कलमाड़ी से संपर्क करके उन्हें पूछताछ के लिये पेश होने को कहा था लेकिन कलमाड़ी ने कहा था कि वह तीन जनवरी के बाद ही उपलब्ध हो सकेंगे.
सीबीआई अधिकारी ने कहा कि कलमाड़ी से ओवरलेज काम के लिये विदेशी फर्मों को दिये गए ठेकों, कोषों के दुरूपयोग और क्वींस बेटन रिले से संबंधित सवाल पूछे जायेंगे. {mospagebreak}
अपने घर पर छापा पड़ने के बाद चौतरफा घिरे सुरेश कलमाड़ी ने कहा था कि जब तक दोष साबित नहीं होता तब तक मैं निर्दोष हूं. राष्ट्रमंडल खेलों में फर्जीवाड़े को लेकर सीबीआई ने उनसे आठ घंटे तक पूछताछ भी की.
राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष कलमाड़ी ने अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा कि मैंने कोई भी निर्णय अकेले नहीं किया, सारे निर्णय कार्यकारी बोर्ड ने किए.
उन्होंने बताया कि आयोजन समिति को 1500 करोड़ रुपये का बजट दिया गया जो खेलों के लिए कुल बजट का चार से पांच फीसदी है और खेलों से हमने 700 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्हें या उनके अधिकारियों को जांच एजेंसी से कुछ भी नहीं छिपाना है और सीबीआई निदेशक ए पी सिंह द्वारा सरकार को लिखे पत्र पर उन्होंने आश्चर्य जताया. सीबीआई निदेशक ने जांच में हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए सरकार से उन्हें हटाने की मांग की थी.