2 जी स्पेक्ट्रम मामले में डीएमके प्रमुख करुणानिधि की पुत्री कनिमोझी और उनकी पत्नी दयालु अम्माल से सीबीआई पूछताछ कर रही है. यह पूछताछ चेन्नई में डीएमके हेडक्वार्टर में चल रही है. यहीं कलिइंगर टीवी का भी दफ्तर है.
कलैगनार टीवी में कणिमोड़ी की 20 फीसदी हिस्सेदारी है जिसमें घोटाले के एक आरोपी शाहिद बलवा से जुड़ी कंपनी ने भी निवेश किया है. आयकर विभाग द्वारा टेलीफोन कॉल की टैपिंग में कारपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया के साथ बातचीत को लेकर वह खबरों में थीं.
जांच एजेंसी ने उच्चतम न्यायालय को आश्वस्त किया था कि ए. राजा के काल में हुए घोटाले की अपनी जांच के संबंध में पहला आरोप पत्र वह 31 मार्च 2011 तक दायर कर देगी.