2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में दिल्ली और एनसीआर में सीबीआई कई जगहों पर छापामारी कर रही है. सीबीआई ने नीरा राडिया के घर और दफ्तर पर भी छापामारी की है. तो ट्राई के पूर्व चेयरमैन प्रदीप बैजल के घर और दफ्तर पर भी छापा डाला है. इसके अलावा हवाला कारोबारी महेश जैन के घर और दफ्तर पर भी छापा मारा है.
2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में आखिरकार सीबीआई ने नीरा राडिया पर शिकंजा कस ही दिया. सीबीआई के अफसरों ने आज नीरा राडिया के घर और दफ्तर पर छापा मारा. नीरा राडिया का नाम 2 जी घोटाले में सामने आया था. नीरा राडिया पर नौ साल में 3 सौ करोड़ रुपयों की कमाई का आरोप लगा है.
खबर है कि सीबीआई को नीरा राडिया के दफ्तर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा सीबीआई ने राडिया के घर और दफ्तर में मिले लैपटॉप और कम्प्यूटर की हार्डडिस्क को भी सील कर दिया है. सीबीआई को उम्मीद है कि नीरा राडिया के घर और दफ्तर से घोटाले के काफी सबूत मिल सकते हैं.
2 जी स्पेक्ट्रम मामले में सीबीआई ने नीरा राडिया के साथ-साथ उनके करीबियों पर भी शिकंजा सख्त कर दिया है. इस सिलसिले में सीबीआई ने ट्राई के पूर्व चेयरमैन प्रदीप बैजल पर भी शिकंजा कस दिया है. सीबीआई ने ट्राई के पूर्व चेयरमैन प्रदीप बैजल के नोएडा वाले घर पर छापामारी की है.
प्रदीप बैजल को भी घोटाले की अहम कड़ी माना जाता है. जब प्रदीप बैजल ट्राई के प्रमुख थे, उस दौरान उनके ऊपर कई निजी टेलीकॉम कंपनियों को फायदा पहुंचाने के आरोप लगे थे.
कहते हैं कि इसी बीच नीरा राडिया भी प्रदीप बैजल के संपर्क में आईं. इसीलिए रिटायर होने के बाद बैजल ने नीरा राडिया की कंपनी वैष्णवी कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन में नौकरी कर ली.
सीबीआई ने इस मामले की जांच के संदर्भ में तमिलनाडु में 27 जगह और दिल्ली में 7 जगह छापे मारे.