डीएमके और कांग्रेस के बढ़ सकती हैं दूरियां और इसका कारण है 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले को लेकर सीबीआई के छापे.
वहीं दूसरी ओर चेन्नई में भी 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में सीबीआई ने छापामारी की है. तमिल पत्रिका नक्कीरन के संपादक ए कामराज के ऊपर भी सीबीआई ने शिकंजा कसा है.
कामराज के घर पर भी सीबीआई ने छापा मारा है. कामराज को डीएमके प्रमुख करुणानिधि का करीबी माना जाता है. इसके अलावा फॉदर जे गास्पर के दफ्तर पर भी सीबीआई ने रेड डाली है. फॉदर जे गास्पर को करुणानिधि की लड़की कनिमोझी का करीबी बताया जाता है.
सीबीआई ने 2 जी घोटाले की दूसरी कड़ियों के साथ ही दूसरंचार मंत्री ए राजा के करीबियों पर भी शिकंजा कस दिया है. त्रिचि में ए राजा की बहन सरोजा और भाई रामचंद्रन के घर पर भी छापा मारा है. इसके अलावा ए राजा के सीए और उनकी पत्नी के सीए के घर पर भी सीबीआई ने छापा मारा है.