पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह की शिकायत पर सीबीआई ने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) तेजिंदर सिंह के खिलाफ एक मामला दर्ज करने के बाद पांच स्थानों पर छापे मारे.
गौरतलब है कि पूर्व सेना प्रमुख ने शिकायत की थी कि दोयम दर्जे के वाहनों की एक खेप को मंजूरी देने के लिए उन्हें रिश्वत की पेशकश की गई थी.
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने तेजिंदर सिंह और अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. दरअसल, जनरल सिंह की शिकायत पर उसने एक औपचारिक मामला दर्ज करने के लिए प्रथम दृष्टया सबूत एकत्र किए थे.
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज करने के कुछ ही देर बाद सीबीआई ने शनिवार को तेजिंदर सिंह के परिसरों सहित पांच स्थानों की तलाशी ली.
जनरल सिंह से एक औपचारिक शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने इस साल अप्रैल में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी थी. तत्कालीन सेना प्रमुख ने आरोप लगाया था कि तेजिंदर सिंह ने उन्हें सितंबर 2010 में करीब 600 टाट्रा बीईएमएल ट्रकों की खरीद को मंजूरी प्रदान करने के लिए 14 करोड़ रूपये की रिश्वत की पेशकश की थी. उन्होंने इस बारे में रक्षा मंत्री एके एंटनी को बता दिया था.
सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया कि उन्हें सेना के लिए घटिया वाहनों की खरीद के लिए 14 करोड़ की घूस की पेशकश की गई. इसके बाद सरकार को इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश देने पड़े.