scorecardresearch
 

आय से अधिक मामले में फंसी आईएएस अधिकारी

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ कथित रूप से आय से अधिक संपति रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है. उनके पास करीब तीन करोड़ रुपए मूल्य से अधिक संपत्ति है.

Advertisement
X

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ कथित रूप से आय से अधिक संपति रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है. उनके पास करीब तीन करोड़ रुपए मूल्य से अधिक संपत्ति है. अधिकारी फिलहाल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.

Advertisement

जांच एजेंसी ने मामला दर्ज करने के बाद अधिकारी के घर समेत दिल्ली और बेंगलूर में चार जगहों पर छापा मारा. वर्ष 2000 की उत्तर प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी के धनलक्ष्मी गौड़ा विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा की निजी सचिव भी रह चुकी हैं.

सीबीआई प्रवक्ता धारिणी मिश्र ने बताया, ‘यह आरोप है कि लोक सेवा में रहते हुए उन्होंने अपने तथा अपनी मां के नाम पर बहुत सारी चल एवं अचल संपति अर्जित की है.’ एजेंसी ने आरोप लगाया है कि धनलक्ष्मी के पास करीब 3.15 करोड़ रुपए कीमत की ज्यादा संपति मिली है जिसका कोई ज्ञात स्त्रोत नहीं है.

उन्होंने कहा कि अधिकारी का नाम इससे पहले गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी के कथित भूमि घोटाले में भी सामने आया था जिसमें बहुमूल्य जमीन को कौड़ियों के भाव दे दिया गया था. जांच पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कहा, ‘यह विदित है कि सीबीआई ने कल धनलक्ष्मी के अपार्टमेंट में कुछ जांच की थी. वह उत्तर प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी है और फिलहाल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में कार्यरत हैं. यह अपार्टमेंट उन्हें विदेश मंत्रालय में उनके संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान दिया गया था.’

Advertisement
Advertisement