सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष और कड्पा सांसद वाई एस जगमोहन रेड्डी की कंपनियों में निवेश करने वाली 20 कंपनियों को समन जारी किया.
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. इन लोगों को जगन की कंपनियों में किए गए निवेश से संबंधित जानकारी 48 घंटे के अंदर देने को कहा गया है.
आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सीबीआई को दो हफ्तों के अंदर जगन द्वारा अपने पिता मरहूम वाई एस राजशेखर रेड्डी के कार्यालय का दुरुपयोग कर अपनी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के आरोपों पर प्रारंभिक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था.