भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मांग की है कि सीबीआई को भ्रष्टाचार एवं घोटालों की जांच के लिए स्वायत्त बनाया जाना चाहिए.
‘जनचेतना यात्रा’ पर निकले आडवाणी ने कहा, ‘‘सीबीआई का दुरुपयोग सरकार की ओर से किया गया है. ऐसे में सीबीआई को स्वायत्त होना चाहिए. सीबीआई को स्वतंत्र होना चाहिए और भ्रष्टाचार के मामलों से निपटने के लिए उसे अधिक शक्ति मिलनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा न सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ है, बल्कि विदेशी बैंकों में जमा काला धन भी मुद्दा है.
आडवाणी ने कहा कि सरकार को कालाधन वापस लाकर उसका इस्तेमाल विकास की गति को तेज करने में करना चाहिए.