scorecardresearch
 

CBI को बंद करने का सही समय: हाईकोर्ट

राजस्थान उच्च न्यायालय ने दारा सिंह फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपियों से ‘अलग’ व्यवहार करने पर सीबीआई की निंदा की. अदालत ने कहा कि सीबीआई के उद्देश्य से समझौता कर लिया गया है और यह इसे ‘बंद’ करने का सही समय है.

Advertisement
X
सीबीआई
सीबीआई

राजस्थान उच्च न्यायालय ने दारा सिंह फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपियों से ‘अलग’ व्यवहार करने पर सीबीआई की निंदा की. अदालत ने कहा कि सीबीआई के उद्देश्य से समझौता कर लिया गया है और यह इसे ‘बंद’ करने का सही समय है.

Advertisement

इस फर्जी मुठभेड़ मामले में एक डीआईजी और भाजपा के एक विधायक आरोपी हैं. शुक्रवार को न्यायमूर्ति महेश चंद्र शर्मा ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि इसी मामले में आरोपियों से सीबीआई द्वारा अलग-अलग व्यवहार किया जा रहा है.’

न्यायमूर्ति ने कहा कि आप लोग आरोपी को सलाम करते हैं, उन्हें चाय और कॉफी का प्रस्ताव देते हैं और उन्हें न्यायिक हिरासत में सलाखों के पीछे भेजते हैं, जबकि यही सीबीआई इसी मामले में अधिकतम समयावधि के लिए अन्य आरोपियों की पुलिस हिरासत लेती है.

Advertisement
Advertisement