सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाते हुए शुक्रवार को केंद्र सरकार से जानना चाहा कि कथित 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच पूरी होने में कितना वक्त लगेगा.
कोर्ट ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पर भी केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. इस रिपोर्ट में दूरसंचार ऑपरेटरों को 2जी स्पेक्ट्रम के आवंटन में हुई अनियमितताओं की ओर संकेत किया गया है.
न्यायमूर्ति जी.एस. सिंघवी की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने कहा है कि वह इस मामले तथा कई अन्य मसलों पर सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम का पक्ष सुनना चाहते हैं. मामले की अगली सुनवाई 15 नवम्बर को होगी.