कॉमनवेल्थ घोटाले की जांच में सीबीआई आज एक और सीढ़ी चढ़ गई. सीबीआई सुरेश कलमाड़ी के निजी सचिव मनोज भूरे से पूछताछ कर रही है. अभी तक सीबीआई को इस सिलसिले में कुछ संदिग्ध ईमेल और दस्तावेज़ मिले हैं.
मनोज भूरे ही वो शख्स हैं जिन्हें सुरेश कलमाड़ी ने कथित तौर पर क्वीन्स बेटन रिले से पहले लंदन भेजा था. लंदन में मनोज ने आशीष पटेल से मुलाक़ात की थी.
मनोज भूरे को सीबीआई पुणे से दिल्ली लेकर आई है. पिछले हफ़्ते जब सीबीआई ने कलमाड़ी के ठिकानों पर छापा मारा था तो मनोज भूरे के घर पर भी छापा पड़ा था. मनोज भूरे को कलमाड़ी का सबसे ख़ास आदमी माना जाता है.