scorecardresearch
 

सीबीआई ने सुरेश कलमाड़ी के करीबी मनोज भूरे को समन भेजा

कॉमनवेल्थ घोटाले की जांच में सीबीआई आज एक और सीढ़ी चढ़ गई. सीबीआई सुरेश कलमाड़ी के निजी सचिव मनोज भूरे से पूछताछ कर रही है. अभी तक सीबीआई को इस सिलसिले में कुछ संदिग्ध ईमेल और दस्तावेज़ मिले हैं.

Advertisement
X

कॉमनवेल्थ घोटाले की जांच में सीबीआई आज एक और सीढ़ी चढ़ गई. सीबीआई सुरेश कलमाड़ी के निजी सचिव मनोज भूरे से पूछताछ कर रही है. अभी तक सीबीआई को इस सिलसिले में कुछ संदिग्ध ईमेल और दस्तावेज़ मिले हैं.

Advertisement

मनोज भूरे ही वो शख्स हैं जिन्हें सुरेश कलमाड़ी ने कथित तौर पर क्वीन्स बेटन रिले से पहले लंदन भेजा था. लंदन में मनोज ने आशीष पटेल से मुलाक़ात की थी.

मनोज भूरे को सीबीआई पुणे से दिल्ली लेकर आई है. पिछले हफ़्ते जब सीबीआई ने कलमाड़ी के ठिकानों पर छापा मारा था तो मनोज भूरे के घर पर भी छापा पड़ा था. मनोज भूरे को कलमाड़ी का सबसे ख़ास आदमी माना जाता है.

Advertisement
Advertisement