सीबीआई ने गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह को सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले के सिलसिले में गुरुवार दोपहर 1 बजे तक उसके समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया.
समझा जाता है कि सीबीआई ने इस बात के पूरे सबूत जुटा लिए हैं जिनसे सोहराबुद्दीन शेख फर्जी एनकाउंटर केस में शाह का शामिल होना साबित हो सकता है.
काफी समय से ये कयास लगाए जा रहे थे कि सीबीआई किसी भी वक्त शाह को अरेस्ट कर सकती है. कहा जा रहा है कि अपनी गिरफ्तारी की आशंका के चलते ही अमित शाह ने सार्वजनिक कार्यक्रमों से खुद को दूर कर लिया था.