scorecardresearch
 

NDA कार्यकाल के कोयला आवंटन की भी जांच करेगी CBI

एक के बाद एक नए घोटालों के बीच सीवीसी ने सीबीआई को कोयला ब्‍लॉक आवंटन की जांच करने का आदेश दिया है.

Advertisement
X

एक के बाद एक नए घोटालों के बीच सीवीसी ने सीबीआई को कोयला ब्‍लॉक आवंटन की जांच करने का आदेश दिया है.

Advertisement

सीवीसी ने देश के मुख्‍य जांच एजेंसी को आदेश दिया है कि वह 1993 से लेकर अब तक हुए कोयला ब्‍लॉक आवंटन की जांच करे, जिसके बाबत उसे आदेश पत्र सौंप दिया गया है.

अब तक सीबीआई ने पांच कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और इसके मालिकों को इसमें नामित किया है. महाराष्‍ट्र कांग्रेस के दर्दा बंधु वो दो नाम हैं.
1993 से अब तक की होगी जांच 

अब तक सीबीआई केवल 2004-2009 के बीच हुए कोयला आवंटन की जांच कर रही थी, जो यूपीए का पहला कार्यकाल था, जिसे बढ़ाकर 1993 तक कर दिया गया है. इस आदेश के बाद सीबीआई एनडीए में हुए कोयला आवंटन की भी जांच कर सकेगी.

इसी साल मई में बीजेपी के प्रकाश जावड़ेकर और हंसराज अहिर के कहने पर सीवीसी ने कोयला आवंटन के जांच की शुरुआत की थी. इसके बाद पिछले सप्‍ताह कोयला मंत्री जयप्रकाश जायसवाल ने भी सीवीसी को पत्र लिख कर इसकी जांच 1993 से करने की मांग की थी, जिसे आज मंजूर कर लिया गया.

Advertisement
Advertisement