scorecardresearch
 

2 जी घोटाला मामले में कनिमोझी से हो सकती है पूछताछ

टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले में सीबीआई द्रमुक सांसद और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करूणानिधि की पुत्री कनिमोझी को पूछताछ के लिए बुला सकती है.

Advertisement
X
सीबीआई
सीबीआई

टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले में सीबीआई द्रमुक सांसद और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करूणानिधि की पुत्री कनिमोझी को पूछताछ के लिए बुला सकती है.

Advertisement

एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि सीबीआई द्वारा मामले में 31 मार्च को आरोप पत्र दायर करने से पहले उनसे पूछताछ हो सकती है.

कलैगनार टीवी में कनिमोझी की 20 फीसदी हिस्सेदारी है जिसमें घोटाले के एक आरोपी शाहिद बलवा से जुड़ी कंपनी ने भी निवेश किया है.

आयकर विभाग द्वारा टेलीफोन कॉल की टैपिंग में कारपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया के साथ बातचीत को लेकर वह खबरों में थीं.

इस बीच टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले को लेकर सीबीआई के निदेशक ए. पी. सिंह ने लोक लेखा समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की.

सिंह पिछले महीने पीएसी के समक्ष उपस्थित हुए थे और सदस्यों से कहा कि यह कहना गलत है कि टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन के कारण देश को ‘कोई नुकसान नहीं’ हुआ.

जांच एजेंसी ने उच्चतम न्यायालय को आश्वस्त किया था कि ए. राजा के काल में हुए घोटाले की अपनी जांच के संबंध में पहला आरोप पत्र वह 31 मार्च 2011 तक दायर कर देगी.

Advertisement
Advertisement