scorecardresearch
 

आचार्य बालकृष्‍ण से सीबीआई की पूछताछ रहेगी जारी

रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण से सात घंटे की पूछताछ के बावजूद सीबीआई संतुष्ट नहीं है, लिहाज़ा फिर बालकृष्ण को देहरादून में सीबीआई के सवालों का सामना करना होगा.

Advertisement
X
बालकृष्ण
बालकृष्ण

रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण से सात घंटे की पूछताछ के बावजूद सीबीआई संतुष्ट नहीं है, लिहाज़ा फिर बालकृष्ण को देहरादून में सीबीआई के सवालों का सामना करना होगा. सीबीआई उनसे फर्जी पासपोर्ट और जाली डिग्रियों का सच जानने के लिए पूछताछ कर रही है. करीब साढे सात घंटों की मैराथन पूछताछ के बावजूद बालकृष्ण ने हिम्मत खूब दिखाई. देहरादून के सीबीआई दफ्तर से मुस्कुराते हुए निकले और समर्थकों को देख हाथ भी हिलाए. लेकिन सूत्रों के मुताबिक जब बुधवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे बालकृष्ण अपने 4 वकीलों की फौज के साथ सीबीआई दफ्तर आए तो उनके लिए सवालों का जवाब आसान नहीं रहा.
सूत्रों के मुताबिक बालकृष्ण से पूछताछ के लिए सीबीआई ने 50 से 60 सवाल तैयार किए हैं. माना जा रहा है कि सीबीआई ने स्वामी रामदेव के पतंजलि योगपीठ के खातों के बारे में पूछताछ के अलावा, बालकृष्ण की तमाम डिग्रियां, पासपोर्ट और नागरिकता पर सवाल किए. सूत्रों के मुताबिक बालकृष्ण ने पूछताछ के दौरान ज्यादातर सवालों के जवाब देने में आनाकानी की या देने से इनकार कर दिए. सीबीआई की पूछताछ गुरुवार को भी जारी रहेगी और इसके बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी. बालकृष्ण को 5 अगस्त से पहले अपना पासपोर्ट जमा कराने को भी कहा गया है. साफ है कि आने वाले दो दिन बालकृष्ण के लिए आसान नहीं होंगे.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement