मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बहुचर्चित शेहला मसूद हत्याकांड की अहम किरदार जाहिदा परवेज और उसकी सहेली सबा फारूकी की आवाज का परीक्षण कराया जाएगा. इंदौर की विशेष अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को स्वर-परीक्षण की अनुमति दे दी है.
इस मामले में पकड़े गए चार आरोपियों साकिब अली, जाहिदा, सबा और ताबिश को सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया. सीबीआई ने न्यायाधीश शुभ्रा सिंह से जाहिदा व सबा की आवाज के परीक्षण की अनुमाति मांगी.
सीबीआई के अधिवक्ता हेमंत शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि न्यायाधीश ने जाहिदा व सबा की आवाज का परीक्षण कराने की अनुमति दे दी है. परीक्षण 10 दिन में करा लिया जाएगा. वहीं जाहिदा व सबा ने जेल में अच्छा व्यवहार न किए जाने की शिकायत न्यायाधीश से की. इस पर न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक को तलब किया है.गौरतलब है कि पिछले वर्ष अगस्त में शेहला मसूद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है. इस हत्याकांड के सिलसिले में इंटीरियर डिजाइनर जाहिदा परवेज, उसकी सहेली सबा फारूकी, भाड़े के हत्यारों का इंतजाम करने वाले साकिब अली उर्फ डेंजर और कानपुर से शूटर इरफान व ताबिश की गिरफ्तारी हो चुकी है.
जाहिदा व शेहला से कथित सम्बंधों के चलते सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक ध्रुव नारायण सिंह भी शक के दायरे में हैं. सीबीआई विधायक से दो बार पूछताछ भी कर चुकी है.