कॉमनवेल्थ घोटालों की जांच में जुटी सीबीआई को सुरेश कलमाडी से जुड़ी एक रहस्यमय सीडी की सख्त तलाश है और इसी बारे में सीबीआई ने आज कलमाडी के चार निजी सचिवों से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ कर रही है.
कॉमनवेल्थ आयोजन समिति के अध्यक्ष कलमाडी की इस सीडी का सस्पेंस तब उलझा, जब सीबीआई ने पिछले दिनों दिल्ली, मुंबई और पुणे में कलमाडी के घरों पर छापे मारे. बताया जाता है कि छापों में सीबीआई को एक खत मिला, जिसमें कोई शख्स सीडी उजागर करने की धमकी देकर कलमाडी से 5 करोड़ की उगाही करना चाहता था.
कलमाडी के घरों की तलाशी में सीबीआई को ऐसी कोई सीडी नहीं मिली. सीबीआई को शक है कि ब्लैकमेलर ने वो सीडी कलमाडी को भेजी थी और अब जांच एजेंसी उसी का पता लगाने के लिए कलमाडी के निजी सचिवों से पूछताछ कर रही है.