scorecardresearch
 

सीबीआई को कलमाडी की सीक्रेट सीडी की तलाश

कॉमनवेल्थ घोटालों की जांच में जुटी सीबीआई को सुरेश कलमाडी से जुड़ी एक रहस्यमय सीडी की सख्त तलाश है और इसी बारे में सीबीआई ने आज कलमाडी के चार निजी सचिवों से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X

कॉमनवेल्थ घोटालों की जांच में जुटी सीबीआई को सुरेश कलमाडी से जुड़ी एक रहस्यमय सीडी की सख्त तलाश है और इसी बारे में सीबीआई ने आज कलमाडी के चार निजी सचिवों से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ कर रही है.

Advertisement

कॉमनवेल्थ आयोजन समिति के अध्यक्ष कलमाडी की इस सीडी का सस्पेंस तब उलझा, जब सीबीआई ने पिछले दिनों दिल्ली, मुंबई और पुणे में कलमाडी के घरों पर छापे मारे. बताया जाता है कि छापों में सीबीआई को एक खत मिला, जिसमें कोई शख्स सीडी उजागर करने की धमकी देकर कलमाडी से 5 करोड़ की उगाही करना चाहता था.

कलमाडी के घरों की तलाशी में सीबीआई को ऐसी कोई सीडी नहीं मिली. सीबीआई को शक है कि ब्लैकमेलर ने वो सीडी कलमाडी को भेजी थी और अब जांच एजेंसी उसी का पता लगाने के लिए कलमाडी के निजी सचिवों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement