scorecardresearch
 

CBSE 12 Results: नतीजे घोषित, रिजल्ट देखें

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सोमवार को घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया. चेन्नई का परिणाम पूरे देश के मुकाबले सबसे अव्वल रहा.

Advertisement
X
CBSE 12 Results
CBSE 12 Results

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सोमवार को घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया. चेन्नई का परिणाम पूरे देश के मुकाबले सबसे अव्वल रहा. 

Advertisement

परीक्षा परिणाम सीबीएसई की वेबसाइटों http://www.results.nic.in/, http://www.cbseresults.nic.in/ और http://www.cbse.nic.in/ इन पर देखे जा सकते हैं. छात्र इन वेबसाइटों पर पंजीकरण करवाकर ईमेल पर भी नतीजे हासिल कर सकते हैं.

छात्र अपने नतीजों के लिए 011-24357276 पर फोन कर सकते हैं. इसके अलावा वे एसएमएस से भी परिणाम हासिल कर सकते हैं.
सीबीएसई ने सोमवार को एक साथ सभी जगहों के परिणाम घोषित किए हैं. बोर्ड के मुताबिक इस बार के परीक्षा परिणाम में पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग 0.69 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.

इस बार 8,15,749 विद्यार्थियों ने बारहवीं की परीक्षा दी थी. यह संख्या वर्ष 2011 में हुए परीक्षा से करीब 5.94 प्रतिशत अधिक है. इस बार 80.19 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस बार घोषित परीक्षा परिणामों में 86.21 प्रतिशत लड़कियां और 75.80 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं यानी लड़कियों से क़रीब 10 फ़ीसदी कम.

Advertisement
हैरानी की बात ये है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल रिज़ल्ट कम रहा है. पिछले साल 80.88 फ़ीसदी छात्र पास हुए थे, इस साल 80.19 फ़ीसदी.

राजधानी दिल्ली के स्कूलों की बात करें तो वसंत वैली स्कूल का रिज़ल्ट बेहतरीन रहा. वसंत वैली के 89 फ़ीसदी छात्र कामयाब हुए हैं जबकि दूसरे नामचीन स्कूल इससे पीछे हैं. सरदार पटेल स्कूल का रिज़ल्ट 87.5 प्रतिशत है जबकि डीपीएस आरके पुरम का 87 प्रतिशत. मदर्स इंटरनेशनल स्कूल का रिज़ल्ट 87.2 प्रतिशत, संस्कृति स्कूल का 86 प्रतिशत, मॉडर्न स्कूल का 81 प्रतिशत और स्प्रिंगडेल का रिज़ल्ट 85 प्रतिशत है.

वसंत वैली को टॉप किया है निधी जैन ने. निधि ने 97.8 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर रहीं शिक्षा जिन्हें 97.7 मार्क्स मिले हैं. पिहू यादव तीसरे नंबर पर हैं. पिहू को 97.3 फ़ीसदी मार्क्स मिले हैं.

चेन्नई ने इस बार अपने परीक्षा परिणाम में इजाफा किया है. पिछली बार यहां पर जहां 90.59 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए तो इस बार 91.32 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी. इन परीक्षा परिणामों ने विद्यार्थियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है.

Advertisement
Advertisement