scorecardresearch
 

पढ़ें: अन्‍ना ने क्‍या लिखा सोनिया को?

साझा समिति के सदस्य और पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण का नाम कथित सीडी कांड में उछाले जाने से अन्ना हजारे खासे नाराज हैं. समाजसेवी अन्ना हजारे ने इस मामले में सोनिया गांधी को एक खत लिखा है.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

साझा समिति के सदस्य और पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण का नाम कथित सीडी कांड में उछाले जाने से अन्ना हजारे खासे नाराज हैं. समाजसेवी अन्ना हजारे ने इस मामले में सोनिया गांधी को एक खत लिखा है.

Advertisement

अन्ना हजारे ने लिखा है कि सीडी कांड को उछालकर भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके आंदोलन को हल्का करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में अन्ना हजारे ने कांग्रेस के एक महासचिव पर भी निशाना साधा है. अन्ना हजारे ने कहा है कि कांग्रेस के एक महासचिव और उनके साथी इस सीडी कांड को जानबूझ कर उछाल रहे हैं ताकि भ्रष्टाचार के खिलाफ उठी उनकी आवाज को हल्का किया जा सके.

अन्ना हजारे ने लिखा है कि इस तरह के बयानों से कंफ्यूजन हो रहा है. अन्ना हजारे ने अपने खत में कपिल सिब्बल के ऊपर भी निशाना साधा है. अन्ना हजारे ने लिखा है कि साझा समिति की बैठक के बाद कपिल सिब्बल ने मीडया में जो बयान दिए, वैसा बैठक में नहीं हुआ था. खत में अन्ना हजारे ने सोनिया से सवाल पूछा है कि- क्या ये बेतुके बयान उनकी इजाजत से दिए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement