कीरोन पोलार्ड के धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने यहां चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी-20 के ग्रुप बी में गयाना को 31 रन से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा.
मुंबई इंडियन्स ने पोलार्ड (नाबाद 72) के आतिशी अर्धशतक की मदद से चार विकेट पर 184 रन बनाये जिसके जवाब में गयाना कप्तान रामनरेश सरवन (46) की उम्दा पारी के बावजूद निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 153 रन ही बना सका.
पोलार्ड ने सिर्फ 30 गेंद की अपनी पारी में नौ छक्के और एक चौका जड़ा. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर (48) और शिखर धवन (39) ने भी उपयोगी पारियां खेली. मुंबई की ओर से ब्रावो ने 18 जबकि हरभजन सिंह ने 32 रन देकर दो-दो विकेट चटकाये.
मुंबई की तीन मैचों में यह पहली जीत है और वह दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. मुंबई हालांकि ग्रुप की एकमात्र टीम है जिसने तीन मैच खेले हैं. दूसरी तरफ गयाना अपने दोनों मैच हारकर पांच टीमों के ग्रुप में अंतिम स्थान पर है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे गयाना की शुरूआत खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज ट्रेविस डाउलिन (06) और शिवनरायण चट्टरगून (01) दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाये. चट्टरगून को लसिथ मलिंगा ने जेपी डुमिनी के हाथों कैच कराया जबकि डाउलिन अपने हमवतन ब्रावो का शिकार बने.
कप्तान सरवन और नरसिंह देवनारायण (27) ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़कर पारी को संवारने की कोशिश की. शिखर धवन ने ब्रावो की गेंद पर बाउंड्री के समीप गोता लगाकर देवनारायण का कैच लपकते हुए इस साझेदारी को तोड़ा जिससे गयाना का स्कोर 13वें ओवर में तीन विकेट पर 91 रन हो गया. सरवन ने अगले ओवर में अली मुर्तजा पर लगातार दो चौके जड़कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
गयाना को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 72 रन की दरकार थी. सरवन ने क्रिस्टोफर बार्नवेल (25) ने हरभजन सिंह पर चौके के साथ अच्छी शुरूआत की लेकिन सरवन इस स्पिनर की गेंद को उठाकर मारने के प्रयास में हवा में खेल गये और मलिंगा ने मिडविकेट पर आसान कैच लपका. सरवन के आउट होने के साथ गयाना की रही सही उम्मीद भी टूट गई. उन्होंने 38 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा.{mospagebreak}
बार्नवेल और रायस्टन क्रंेडन (नाबाद 16) ने अंतिम ओवरों में कुछ आकषर्क शाट लगाये लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था.
इससे पहले मुंबई के कप्तान तेंदुलकर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और धवन के साथ पावर प्ले के छह ओवर में बिना कोई विकेट खोये 49 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई.
तेंदुलकर क्रिस्टोफर बार्नवेल के नौवें ओवर में भाग्यशाली रहे जब लागातार गेंदों पर उनके दो कैच छूटे. उन पर हालांकि इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने युवा लेग स्पिनर देवेंद्र बीशू का स्वागत दो चौकों के साथ किया. बीशू ने हालांकि एक गेंद बाद उन्हें स्टंप कराकर बदला चुकता कर लिया. उन्होंने 39 गेंद की अपनी पारी में छह चौके लगाये.
तेंदुलकर के आउट होने पर पोलार्ड मैदान पर उतारे लेकिन उन्हें शुरूआत में लय में आने में दिक्कत हुई. बीशू ने इस बीच धवन को भी सुआन क्रेंडन के हाथों कैच करा दिया जबकि सौरभ तिवारी भी इसी ओवर में खाता खोले बिना पवेलियन लौट गये.
तीन विकेट जल्दी जल्दी गिरने के बाद पोलार्ड ने मोर्चा संभाला. उन्होंने बार्नवेल के ओवर में दो छक्के जड़ने के बाद अगले ओवर में बीशू पर भी दो छक्के और एक चौका जड़ा.
पोलार्ड ने सुआन क्रेंडन की गेंद पर छक्के के साथ केवल 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस तेज गेंदबाज हालांकि इसी ओवर में अंबाती रायुडू को बोल्ड करके मुंबई को चौथा झटका दिया. पोलार्ड और रायुडू ने 53 रन की साझेदारी की जिसमें रायुडू का योगदान सिर्फ चार रन का रहा.
जेपी डुमिनी (नाबाद 14) ने अंतिम ओवर में पाल विन्ट्ज पर दो चौके लगाये जबकि पोलार्ड ने पारी की अंतिम गेंद को छह रन के लिए भेजा. मुंबई की टीम पोलार्ड की धमाकेदार पारी से अंतिम पांच ओवर में 85 रन जोड़ने में सफल रही.
गयाना की ओर से बीशू सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 34 रन देकर तीन विकेट चटकाये.