उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दो पत्र लिखकर उनसे भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) की विद्युत परियोजनाओं को शुरू करने तथा हरदुआगंज विस्तार तापीय बिजली परियोजना के लिये प्रस्तावित कोयला लिंकेज देने में हो रही देर का मामला उठाया है.
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को दो पत्र लिखे हैं, जिनमें उन्होंने भेल की विद्युत परियोजनाओं को शुरू करने तथा हरदुआगंज विस्तार में 660 मेगावाट क्षमता वाली तापीय बिजली परियोजना के लिये प्रस्तावित कोयला लिंकेज देने में हो रही देर का मुद्दा उठाया है.
मुख्यमंत्री ने पत्र में प्रधानमंत्री से गुजारिश की है कि वह भारी उद्योग तथा कोयला मंत्रालय को उत्तर प्रदेश में बिजली की किल्लत को दूर करने में मदद करने के निर्देश दें.
हरदुआगंज तथा पारीछा विस्तार में 500-500 मेगावाट तथा अनपरा-डी में एक हजार मेगावाट उत्पादन क्षमता के परियोजनाओं के क्रियान्वयन में भेल की ढीलापोशी का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश ने पत्र में कहा कि पिछले साल जुलाई में शुरू होने वाली अनपरा-डी परियोजना का संचालन अब तक प्रारम्भ नहीं हुआ है.
उन्होंने पत्र में कहा कि ओबरा-बी (पांच गुणा 200 मेगावाट), ओबरा की 100 मेगावाट क्षमता वाली एक इकाई तथा हरदुआगंज की 110 मेगावाट की एक इकाई के पुनरुद्धार तथा आधुनिकीकरण का काम भी अर्से से लम्बित है.