मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते तीन माह में 107 घंटे की हवाई यात्राएं तो की ही हैं, साथ ही इसी अवधि में निजी कंपनियों से विमान व हेलीकाप्टर भी किराए पर लिए गए और उन्हें एक करोड़ 13 लाख रुपये से ज्यादा की राशि का भुगतान किया गया है.
विधानसभा में विधायक पुरुषोत्तम दांगी द्वारा मंगलवार को पूछे गए सवाल के जवाब में राज्यमंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल ने बताया कि चौहान ने अप्रैल 2012 से जून 2012 तक की अवधि में सरकारी विमान व हेलीकाप्टर से कुल 107 घंटों की 98 हवाई यात्राएं की हैं. इसमें से विमान से 69 घंटे और 55 मिनट की यात्रा की गई वहीं हेलीकाप्टर से 37 घंटे 22 मिनट की यात्राएं की गईं.
मुख्यमंत्री चौहान ने सरकारी विमान व हेलीकॉप्टर से यात्राएं करने के अलावा निजी कंपनियों के वाहनों का भी उपयोग किया है. अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तीन माह की अवधि में दो कंपनियों के विमान व तीन कंपनियों के हेलीकाप्टर से यात्राएं की है. इन यात्राओं पर कुल एक करोड़ 13 लाख से ज्यादा का खर्च आया है.
विधानसभा में लिखित में दिए गए जवाब के अनुसार विमान यात्राओं पर 27 लाख 38 हजार रुपये का खर्च आया है, वहीं हेलीकाप्टर यात्राओं पर 86 लाख 36 हजार रुपये का खर्च हुआ है.