scorecardresearch
 

तबादलों को लेकर चिदंबरम से मिलीं शीला दीक्षित

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात कर अपनी सरकार के कुछ आला आईएएस अधिकारियों के तबादले संबंधी केंद्र के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात कर अपनी सरकार के कुछ आला आईएएस अधिकारियों के तबादले संबंधी केंद्र के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की.

गृहमंत्री से मुलाकात के बाद दीक्षित ने कहा कि इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि गृह मंत्रालय स्थानांतरण के आदेश को वापस लेगा या नहीं.

दिल्ली सरकार के सूत्रों ने कहा कि गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री को यह संकेत दिया है कि उन अधिकारियों के तबादले पर फिर से विचार किया जाएगा जिन्होंने चार साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है.

समझा जाता है कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने चिदंबरम से इस बात पर आपत्ति जताई कि अधिकारियों के तबादले से पहले दिल्ली सरकार से विचार विमर्श नहीं किया गया.

मुख्यमंत्री ने इससे पहले चिदंबरम को पत्र लिखकर इस आधार पर फैसले पर पुनर्विचार की मांग की थी कि उनके स्थानांतरण से बजट तैयार करने की प्रक्रिया गंभीर रूप से प्रभावित होगी.

Advertisement

केंद्र सरकार ने गत शुक्रवार को दिल्ली सरकार में प्रधान सचिव के के शर्मा के साथ साथ दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ रमेश नेगी, व्यापार और कर आयुक्त जलज श्रीवास्तव, परिवहन आयुक्त आरके वर्मा तथा उद्योग आयुक्त चेतन सांघी का तबादला दिल्ली के बाहर कर दिया था.

Advertisement
Advertisement