उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निर्धारित मूल्य से अधिक पर शराब बेचे जाने की शिकायतों की जांच के बाद बरेली के जिला आबकारी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बरेली जिले में निर्धारित से अधिक मूल्य पर शराब बेचे जाने की शिकायते मिलने पर मामले की जांच करायी गयी और शिकायते सही पाये जाने के बाद मुख्यमंत्री यादव ने जिले के आबकारी अधिकारी चन्द्रशेखर को कर्तव्य पालन में कोताही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि आबकारी विभाग की जिम्मेदारी स्वयं मुख्यमंत्री अखिलेश के पास है. इससे पहले कन्नौज के जिला आबकारी अधिकारी को भी इन्हीं आरोपो में निलम्बित किया जा चुका है.