बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर प्रदेश और देश वासियों को शुभकानाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वर्ष 2012 समस्त बिहार और देश वासियों के लिए सुख-शांति, सदभाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा.
नीतीश ने बिहार के गौरव को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ प्रदेश की विकास यात्रा में सहयात्री बनने का आहवान करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्ष में बिहार केवल देश में ही नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकेगा.
न्याय के साथ बिहार में सर्वांगीण विकास के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धतता को रेखांकित करते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार का निर्माण होगा.
मुख्यमंत्री अपनी दिवंगत माता परमेश्वरी देवी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा जाएंगे. मुख्यमंत्री आवास पर रविवार को लोगों से उनके मिलने का कार्यक्रम नहीं रहेगा.