भाकपा ने खुदरा क्षेत्र में 51 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश का विरोध करते हुए कहा कि पार्टी एक दिसंबर को खुदरा व्यापार बंद का समर्थन करेगी.
भाकपा नेता जब्बार आलम ने आज कहा कि फुटकर क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देकर संप्रग सरकार ने पांच करोड़ खुदरा व्यापारियों के रोजगार को छीनने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि एक दिसंबर को राष्ट्रव्यापी खुदरा व्यापार बंदी का पार्टी पूरी तरह समर्थन करती है. पार्टी की सभी इकाइयां और सदस्य इस बंद का समर्थन करेंगे और इसे सफल बनायेंगे.