बसीरहाट उत्तर विधानसभा क्षेत्र से माकपा विधायक मुस्तफा बिन कासिम ने विधायक होस्टल की इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी.
पुलिस सूत्रों ने कहा, ‘विधायक तीसरी मंजिल से कूदे और टीन शेड पर जाकर गिरे. उनकी मौत हो गई है.’ वह 80 वर्ष के थे. घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा किया.
उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि उनके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिये वर्ष 1977 में पहली बार चुने गये कासिम कुछ समय से गुर्दे संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे.
कासिम उन पार्टी विधायकों में शामिल थे जो पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष के कल होने वाले चुनाव के लिए अपने क्षेत्रों से यहां पहुंचे थे.
कासिम की मौत के बाद माकपा विधायकों की संख्या 39 और विपक्षी वामदलों का संख्याबल 61 रह गया है.