scorecardresearch
 

माकपा और भाजपा मिल गए हैं: तृणमूल कांग्रेस

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि 20 सितंबर को बंद के आह्वान को लेकर माकपा और भाजपा ने हाथ मिला लिया है.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि 20 सितंबर को बंद के आह्वान को लेकर माकपा और भाजपा ने हाथ मिला लिया है.

Advertisement

राज्य के पंचायत मंत्री और तृणमूल नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा, ‘केंद्र की ओर से डीजल की कीमत में बढ़ोतरी, गैस सिलेंडर पर सब्सिडी निश्चित करने और खुदरा क्षेत्र में एफडीआईए के खिलाफ हम अपनी तरह से विरोध कर रहे हैं. एक ही दिन बंद का आह्वान करके भाजपा और माकपा ने हाथ मिला लिया है.’

उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि जब उनकी पार्टी विपक्ष में थी तब बंद का आह्वान कर उसने गलती की.

उन्होंने कहा, ‘30 साल के शासन में राज्य की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देने वाली माकपा ने फिर से यहां की अर्थव्यवस्था को तबाह करने के लिए बंद का आह्वान किया है.’

Advertisement
Advertisement