केंद्र के डीजल की कीमत बढ़ाने और रसोई गैस की आपूर्ति सीमित करने के फैसले की आलोचना करते हुए माकपा महासचिव प्रकाश कारत ने कहा कि उनकी पार्टी अन्य राजनीतिक दलों के साथ इसे वापस लेने के संबंध में आंदोलन करने के लिए चर्चा करेगी.
उन्होंने कहा कि डीजल की कीमत बढ़ाने और हर परिवार के लिए सब्सिडी पर मिलने वाली रसोई गैस की आपूर्ति छह सिलिंडर सालाना तक सीमित करने से आम आदमी बुरी तरह प्रभावित होगा.
उन्होंने कहा कि माकपा ने पहले ही केंद्र के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है. हम अन्य दलों के साथ इस पर चर्चा करेंगे कि इस फैसले को वापस लेने के लिए आंदोलन कैसे किया जाए. करात यहां माकपा की राज्य समिति की बैठक के सिलसिले में यहां आए हुए थे.
सरकार ने डीजल की कीमत में 5.62 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की और हर परिवार के लिए सब्सिडी वाले रसोई गैस की आपूर्ति छह सिलिंडर सालाना तक सीमित करने का फैसला किया ताकि 20,300 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जुटाई जा सके.