केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त पीजे थॉमस ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. केरल में एक आपराधिक मामले में कथित रूप से शामिल होने के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे सीवीसी पी जे थामस ने सोमवार को ही गृह मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की थी.
उच्चतम न्यायालय ने पिछले हफ्ते थामस की सीवीसी के रूप में विवादास्पद नियुक्ति पर सवाल उठाये थे. इस आलोक में चिदंबरम के साथ उनकी मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही थी और अब यह नतीजा निकल कर आ रहा है कि थामस ने इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है.
दूरसंचार विभाग में सचिव रह चुके थामस को इस साल सात सितंबर को सीवीसी नियुक्त किया था. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित तीन सदस्यीय पैनल ने उनकी नियुक्ति पर मुहर लगायी थी. पैनल में मनमोहन के अलावा गृह मंत्री पी चिदंबरम और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज भी शामिल थीं. समझा जाता है कि भाजपा नेता ने इस नियुक्ति का विरोध किया था.
थामस का नाम पामोलीन आयात मामले में केरल की एक सतर्कता अदालत में दाखिल आरोपपत्र में है. वह इससे पहले तक दूरसंचार मंत्रालय में सचिव थे जो कि फिलहाल 2जी स्पेक्ट्रम विवाद में घिरा हुआ है. सतर्कता आयोग राष्ट्रमंडल खेल से जुडी कुछ परियोजनाओं में हुई कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहा है.