कॉमनवेल्थ पर सीएजी की रिपोर्ट ने शीला दीक्षित की नींद खराब कर रखी है. शीला जी की मुश्किलें तब और बढ़ेंगी जब रिपोर्ट संसद में रखी जाएगी. कॉमनवेल्थ खेलों पर सीएजी की रिपोर्ट संसद में पेश की जानी है.
बताया जाता है कि रिपोर्ट में कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड को बनाने में हुए घपलों को लेकर शीला सरकार पर उंगली उठाई गई है. इस रिपोर्ट पर संसद में हंगामे के पूरे आसार हैं क्योंकि विपक्ष ने अपने तेवर साफ कर दिए हैं.
सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि शीला सरकार ने ठेकेदारों को जरूरत से ज्यादा फायदा पहुंचाया जिसकी वजह से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ. इस बीच सरकार ये सवाल खड़े करने में लगी है कि सीएजी की रिपोर्ट लीक हुई कैसे.
जिस तरह से रिपोर्ट लीक हुई है, ये सीएजी के अधिकारियों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए. हम उम्मीद करते हैं सीएजी ऑफिसर खुद एफआईआर करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह की रिपोर्ट लीक ना हो.
कॉमनवेल्थ खेलों के अलावा रेलवे और ऊर्वरक पर भी सीएजी की रिपोर्ट संसद में पेश की जाएगी. लेकिन देश की नजरें टिकी होंगी इस सवाल पर कि क्या सिर्फ कलमाडी एंड कंपनी ने ही घोटाले का खेल खेला या फिर शीला भी उस खेल का हिस्सा थीं.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.